page contents
top of page

हिंदी में सेल्स (बेचना) की 10 सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें ~ Best hindi books on sales

Updated: Apr 7, 2020

हिंदी में सेल्स की 10 सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें, Best Hindi books on sales


भारत में कभी भी सेल्स को उस व्यावसायिक तथा गंभीर नजरिए से नहीं देखा गया जिस नजरिए से पश्चिमी देशों में देखते थेI भारत में सेल्स विषय पर प्रारंभिक पुस्तकें पश्चिमी देशों से आयातित कर यहां प्रकाशित की गई और लगभग सभी पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में ही थीI इसका खामियाजा उन सेल्स कर्मियों को भुगतना पड़ा जो अंग्रेजी को पढ़ और लिख तो सकते थे, परंतु जिनकी अंग्रेजी धाराप्रवाह नहीं थी, हिंदी को बोलने तथा समझने में अतिरिक्त प्रयास लगाने पड़ते थेI कमोबेश आज भी वही स्थिति हैI

पश्चिमी भाषाओं में सेल्स के विषय पर 2.5 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है (Amazon के डाटा के अनुसार), उसका एक कारण यह भी है कि पश्चिमी देशों में सेल्स को एक उत्तम प्रोफेशन तथा प्रतिष्ठित नौकरी के रूप में देखा जाता है तथा वहां सेल्स को कला के साथ-साथ एक हद तक विज्ञान भी समझा जाता है तथा माना जाता है, कि सेल्स के तरीकों को प्रशिक्षण तथा व्यावहारिक ज्ञान से सीखा जा सकता है, स्वयं में धीरे-धीरे तथा कुछ मूलभूत परिवर्तन ला कर कंपनी के विक्रय को कई गुना ज्यादा बढ़ाया जा सकता हैI पश्चिमी देशों में प्रारंभ में सर्वाधिक सेल्स पुस्तकें इंश्योरेंस क्षेत्र में सेल्स के महारथियों द्वारा लिखी गई थी, जिन पुस्तकों को पढ़कर अन्य व्यवसायिक कर्मी लाभान्वित हुए तथा अन्य क्षेत्रों में भी सेल्स पर पुस्तकें लिखी गईI


भारत में कभी भी सेल्स को उस व्यावसायिक तथा गंभीर नजरिए से नहीं देखा गया जिस नजरिए से पश्चिमी देशों में देखते थेI भारत में सेल्स विषय पर प्रारंभिक पुस्तकें पश्चिमी देशों से आयातित कर यहां प्रकाशित की गई और लगभग सभी पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में ही थीI इसका खामियाजा उन सेल्स कर्मियों को भुगतना पड़ा जो अंग्रेजी को पढ़ और लिख तो सकते थे, परंतु जिनकी अंग्रेजी धाराप्रवाह नहीं थी, हिंदी को बोलने तथा समझने में अतिरिक्त प्रयास लगाने पड़ते थेI कमोबेश आज भी वही स्थिति हैI


परंतु सूचना के निर्बाध प्रवाह के युग में होने के कारण तथा गला-काट प्रतियोगिता के इस जमाने में, लगभग सभी सॉफ्टवेयर कंपनियां तथा व्यापारिक घराने हिंदी भाषा में सही विकल्प प्रस्तुत करने लगे हैंI प्रसिद्ध अंग्रेजी पुस्तकों के हिंदी अनुवाद की मांग प्रकाशकों तक सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी आसानी से ही पहुंच जाती है, जिससे प्रकाशक हिंदी में अनुवादित होने से पूर्व ही संभावित बिजनेस या आमदनी का अंदाजा लगा लेता है, इस प्रकार बहुप्रतीक्षित पुस्तकें या ज्ञान हिंदी भाषियों को सहज ही उपलब्ध होने का एक रास्ता खुल गया हैI


आज के हिंदी भाषी क्षेत्र के सेल्स विभाग संभालने वाले पेशेवर कर्मी भाग्यशाली हैं, जिन्हें इस विषय पर उच्चतम दर्जे की सेल्स विषय पर हिंदी पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिनसे वे न सिर्फ सेल्स बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास कर सकते हैंI


जो व्यक्ति इस कौशल में जितनी जल्दी अपने आप को पारंगत कर लेता है वह ना सिर्फ अपनी नौकरी में बल्कि जीवन में भी सफलता के झंडे गाड़ता हैI


एक रिसर्च के अनुसार यदि आप दिन में मात्र 6 मिनट किताब पढ़ने पर के लिए समर्पित करते हैं तो आप का तनाव 68% प्रतिशत कम हो सकता है तथा जीवन में निर्णय लेने की क्षमता, किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाना तथा प्रतिदिन के कार्यों को प्राथमिकता द्वारा पूरा करना, न सिर्फ कार्यों को कम समय में पूर्ण कराता है बल्कि वह आप की कार्यशैली में उच्च दर्जे की प्रभावशीलता लाता है I साथ ही यह देखा गया है कि विश्व में तकरीबन 116000 डॉलर से अधिक कमाने वाले 85% व्यक्ति अपना कुछ वक्त नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने में जरूर व्यतीत करते हैंI




आइए सेल्स में हिंदी की श्रेष्ठ 10 पुस्तकों से आपका परिचय कराएं, तत्पश्चात प्रत्येक पुस्तक की उपयोगिता के बारे में जानकारी कुछ विस्तृत रूप में :

1. ऑग मेंडिनो कृत दुनिया का महान सेल्समेन (The Greatest Salesman In The World का हिंदी अनुवाद)


2. फ्रैंक बैटगर कृत मैं सेलिंग में असफलता से सफलता तक कैसे पहुंचा (How I Raised Myself from Failure to Success in Selling का हिंदी अनुवाद)


3. जिग जेगलर कृत सेलिंग 101 (Selling 101 का हिंदी अनुवाद)


4. जो गिरार्ड कृत प्रभावशाली सेलिंग के सूत्र (How to Sell Anything to Anybody का हिंदी अनुवाद)


5. शिव खेड़ा कृत बेचना सीखो और सफल बनो


6. डेल कार्नेगी कृत लोक व्यवहार (How to Win Friends & Influence People का हिंदी अनुवाद)


7. स्टीफन आर कवी कृत अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें (The 7 Habits of Highly Effective People का हिंदी अनुवाद )


8. रॉबर्ट टी. कियोसकी कृत बिजनेस स्कूल (Business School का हिंदी अनुवाद )


9. डेल कार्नेगी कृत अच्छा बोलने की कलाऔर कामयाबी ( Public speaking for success का हिंदी अनुवाद)


10. ब्रायन ट्रेसी कृत सफल सेलिंग का मनोविज्ञान (The Psychology of Selling का हिंदी अनुवाद)





कुछ अन्य उपयोगी लेख:


श्रेष्ठ तथा प्रेरक भारतीय जीवनी/आत्मकथाएं

3,722 views0 comments
bottom of page