चूंकि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, अतः स्पष्ट है कि आप सेल्स पर विश्व की श्रेष्ठ हिंदी पुस्तकों से लाभान्वित होने में उत्सुक हैं। तथा उनकी सहायता एवं मार्गदर्शन से अपने सेल्स करियर, कौशल और प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं? ये पुस्तकें आपको उच्च पदस्थ ग्राहकों जैसे CEO/CIO/CXO के साथ बेहतर संबंध बनाने, अधिक तथा बड़ी डील फाइनल करने और अपने सेल्स करियर में तेजी से आगे बढ़ने के लिए जरूरी रणनीतियों और तकनीकों को सीखने मैं आपकी सहायता करेंगी।

इस लेख में, हमने सेल्स की दुनिया को रूपांतरित करने वाली उपयुक्त तथा शीर्ष हिंदी पुस्तकों को सूचीबद्ध किया है। ये किताबें न केवल आपको सेल्स की मूल बातें सिखाएंगी, बल्कि आपको उन प्रभावी कार्य नीति, कौशल और तकनीकों से भी लैस करेंगी जो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने में मदद करेंगी। चाहे आप सेल्स में नए हों या एक अनुभवी पेशेवर, ये पुस्तकें आपके लिए ज्ञान और अंतर्दृष्टि का एक अकूत भंडार हैं।

भारत में कभी भी सेल्स को उस व्यावसायिक तथा गंभीर नजरिए से नहीं देखा गया जिस नजरिए से पश्चिमी देशों में देखते थेI भारत में सेल्स विषय पर प्रारंभिक पुस्तकें पश्चिमी देशों से आयातित कर यहां प्रकाशित की गई और लगभग सभी पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में ही थीI इसका खामियाजा उन सेल्स कर्मियों को भुगतना पड़ा जो अंग्रेजी को पढ़ और लिख तो सकते थे, परंतु जिनकी अंग्रेजी धाराप्रवाह नहीं थी, हिंदी को बोलने तथा समझने में अतिरिक्त प्रयास लगाने पड़ते थेI कमोबेश आज भी वही स्थिति हैI

पश्चिमी भाषाओं में सेल्स के विषय पर 2.5 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है (Amazon के डाटा के अनुसार), उसका एक कारण यह भी है कि पश्चिमी देशों में सेल्स को एक उत्तम प्रोफेशन तथा प्रतिष्ठित नौकरी के रूप में देखा जाता है तथा वहां सेल्स को कला के साथ-साथ एक हद तक विज्ञान भी समझा जाता है तथा माना जाता है, कि सेल्स के तरीकों को प्रशिक्षण तथा व्यावहारिक ज्ञान से सीखा जा सकता है, स्वयं में धीरे-धीरे तथा कुछ मूलभूत परिवर्तन ला कर कंपनी के विक्रय को कई गुना ज्यादा बढ़ाया जा सकता हैI पश्चिमी देशों में प्रारंभ में सर्वाधिक सेल्स पुस्तकें इंश्योरेंस क्षेत्र में सेल्स के महारथियों द्वारा लिखी गई थी, जिन पुस्तकों को पढ़कर अन्य व्यवसायिक कर्मी लाभान्वित हुए तथा अन्य क्षेत्रों में भी सेल्स पर पुस्तकें लिखी गईI

भारत में कभी भी सेल्स को उस व्यावसायिक तथा गंभीर नजरिए से नहीं देखा गया जिस नजरिए से पश्चिमी देशों में देखते थेI भारत में सेल्स विषय पर प्रारंभिक पुस्तकें पश्चिमी देशों से आयातित कर यहां प्रकाशित की गई और लगभग सभी पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में ही थीI इसका खामियाजा उन सेल्स कर्मियों को भुगतना पड़ा जो अंग्रेजी को पढ़ और लिख तो सकते थे, परंतु जिनकी अंग्रेजी धाराप्रवाह नहीं थी, हिंदी को बोलने तथा समझने में अतिरिक्त प्रयास लगाने पड़ते थेI कमोबेश आज भी वही स्थिति हैI

परंतु सूचना के निर्बाध प्रवाह के युग में होने के कारण तथा गला-काट प्रतियोगिता के इस जमाने में, लगभग सभी सॉफ्टवेयर कंपनियां तथा व्यापारिक घराने हिंदी भाषा में सही विकल्प प्रस्तुत करने लगे हैंI प्रसिद्ध अंग्रेजी पुस्तकों के हिंदी अनुवाद की मांग प्रकाशकों तक सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी आसानी से ही पहुंच जाती है, जिससे प्रकाशक हिंदी में अनुवादित होने से पूर्व ही संभावित बिजनेस या आमदनी का अंदाजा लगा लेता है, इस प्रकार बहुप्रतीक्षित पुस्तकें या ज्ञान हिंदी भाषियों को सहज ही उपलब्ध होने का एक रास्ता खुल गया हैI

आज के हिंदी भाषी क्षेत्र के सेल्स विभाग संभालने वाले पेशेवर कर्मी भाग्यशाली हैं, जिन्हें इस विषय पर उच्चतम दर्जे की सेल्स विषय पर हिंदी पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिनसे वे न सिर्फ सेल्स बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास कर सकते हैंI

जो व्यक्ति इस कौशल में जितनी जल्दी अपने आप को पारंगत कर लेता है वह ना सिर्फ अपनी नौकरी में बल्कि जीवन में भी सफलता के झंडे गाड़ता हैI

एक रिसर्च के अनुसार यदि आप दिन में मात्र 6 मिनट किताब पढ़ने पर के लिए समर्पित करते हैं तो आप का तनाव 68% प्रतिशत कम हो सकता है तथा जीवन में निर्णय लेने की क्षमता, किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाना तथा प्रतिदिन के कार्यों को प्राथमिकता द्वारा पूरा करना, न सिर्फ कार्यों को कम समय में पूर्ण कराता है बल्कि वह आप की कार्यशैली में उच्च दर्जे की प्रभावशीलता लाता है I साथ ही यह देखा गया है कि विश्व में तकरीबन 116000 डॉलर से अधिक कमाने वाले 85% व्यक्ति अपना कुछ वक्त नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने में जरूर व्यतीत करते हैंI

आइए सेल्स में हिंदी की श्रेष्ठ 10 पुस्तकों से आपका परिचय कराएं, तत्पश्चात प्रत्येक पुस्तक की उपयोगिता के बारे में जानकारी कुछ विस्तृत रूप में :

पुस्तक का नामलेखक का नामपुस्तक के बारे में
दुनिया का महान सेल्समेनऑग मेंडिनोसेल्स में सफलता के लिए प्रेरक और प्रभावी सिद्धांत
मैं सेलिंग में असफलता से सफलता तक कैसे पहुंचाफ्रैंक बैटगरअसफलता से सफलता तक की यात्रा और सेल्स में सफल होने के टिप्सI संघर्षरत और आगे बढ़ने के इच्छुक लोगों के लिए
प्रभावशाली सेलिंग के सूत्रजो गिरार्डकिसी को भी कुछ भी बेचने, अपनी क्षमता में सुधार लाने के के प्रभावी तरीके
लोक व्यवहारडेल कार्नेगीलोगों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने और प्रभाव डालने की कला
अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतेंस्टीफन आर कवीनिजी और पेशेवर सफलता के लिए प्रभावी आदतों को विकसित करना
बिजनेस स्कूलरॉबर्ट टी. कियोसकीसेल्स लीडरों, मैनेजर्स और व्यावसायिकता को बेहतर ढंग से समझने के इच्छुक लोगों के लिए आवश्यक कौशल
अच्छा बोलने की कला और कामयाबीडेल कार्नेगीलोगों के सामने प्रभावी ढंग से बोलने का कौशल, सेल्स प्रेजेंटेशन देने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए
सफल सेलिंग का मनोविज्ञानब्रायन ट्रेसीसेल्स में मनोविज्ञान का उपयोग करने की कला
द गो गिवरबॉब बर्ग और जॉन डेविड मानसेल्स में उदारता और सेवा की भावना का महत्व
गेटिंग टू यसरोजर फिशर और विल्यम यूरीबातचीत और विवाद समाधान की कला
शक्ति के 48 नियमरॉबर्ट ग्रीनव्यवसाय और जीवन में शक्ति और प्रभाव का खेल
Never Split a Difference

(Only English Edition Available) If you can read English comfortably, get this. Its a must read
क्रिस वॉसभावनात्मक बुद्धि और सहानुभूति का उपयोग करके बातचीत करने की कला, कठिन ग्राहकों को संभालने में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए
बेचना कितना आसान है?ले गिब्लिनसेल्स की मूल बातें और प्रभावी सेलिंग तकनीक
मीटिंग्स दैट गेट रिजल्ट्सब्रायन ट्रेसीमीटिंग्स की प्रभावशीलता को बेहतर बनाने, आयोजन करने और उनका नेतृत्व करने का कौशल
लोगों को 90 सेकंड में कैसे प्रभावित करेंनिकोलस बूथमैनपहली छाप और तेजी से लोगों के साथ जुड़ने का महत्व
नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लेने वाले लोगों और किसी भी व्यक्ति के लिए जो तेजी से संबंध बनाना चाहता है
नेगोसिएशनब्रायन ट्रेसीबातचीत की कला और बेहतर सौदों को सुरक्षित करना
संकल्प-शक्ति: जुनून और जिद की ताकतएंजेला डकवर्थसफलता में दृढ़ता और जुनून की भूमिका
द ऑब्स्टैकल इज द वेरयान होलिडेचुनौतियों और बाधाओं के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का महत्व
बेचना सीखो और सफल बनोशिव खेड़ासेल्स में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मानसिकता और कौशल

1. ऑग मेंडिनो कृत दुनिया का महान सेल्समेन (The Greatest Salesman In The World का हिंदी अनुवाद)

2. फ्रैंक बैटगर कृत मैं सेलिंग में असफलता से सफलता तक कैसे पहुंचा (How I Raised Myself from Failure to Success in Selling का हिंदी अनुवाद)

3. जिग जेगलर कृत सेलिंग 101 (Selling 101 का हिंदी अनुवाद)

4. जो गिरार्ड कृत प्रभावशाली सेलिंग के सूत्र (How to Sell Anything to Anybody का हिंदी अनुवाद)

5. शिव खेड़ा कृत बेचना सीखो और सफल बनो

6. डेल कार्नेगी कृत लोक व्यवहार (How to Win Friends & Influence People का हिंदी अनुवाद)

7. स्टीफन आर कवी कृत अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें (The 7 Habits of Highly Effective People का हिंदी अनुवाद )

8. रॉबर्ट टी. कियोसकी कृत बिजनेस स्कूल (Business School का हिंदी अनुवाद )

9. डेल कार्नेगी कृत अच्छा बोलने की कलाऔर कामयाबी ( Public speaking for success का हिंदी अनुवाद)

10. ब्रायन ट्रेसी कृत सफल सेलिंग का मनोविज्ञान (The Psychology of Selling का हिंदी अनुवाद)